Tuesday, 19 May 2015

चटपटा रोमांटिक चुटकुला : हमारी शादी...

चटपटा रोमांटिक चुटकुला : हमारी शादी...


गर्लफ्रेंड (बॉयफ्रेंड से) - डार्लिंग, तुमसे शादी करने के बाद मैं तुम्हारी सारी चिंता और सारे दुख बाटूंगी और तुम्हारा बोझ हल्का करना चाहूंगी। तुम क्या कहते हो? 
 
बॉयफ्रेंड- प्रिये, तुम्हारी सोच तो बहुत अच्छी है, परंतु मेरे पास चिंता-दुख कुछ भी नहीं हैं। 
 
गर्लफ्रेंड- जानेमन, वो इसलिए कि अभी तक हमारी शादी नहीं हुई है ना। 

No comments:

Post a Comment