Tuesday, 19 May 2015

दद्दू का दरबार : शीतला सप्तमी

दद्दू का दरबार : शीतला सप्तमी


प्रश्न: दद्दू, गृहणियों के बीच शीतला माता के पूजन के लिए सुबह-सुबह मुंह अंधेरे निकल पड़ने की होड़ क्यों लगी रहती है? 

उत्तर : लंबी लाइन में लगने से हर कोई बचना चाहता है, अवसर चाहे माता पूजन का हो या फिर राशन का, फिल्म अथवा क्रिकेट मैच के टिकट पाने का।

ऐसी स्थिति को सुगम बनाने के लिए आजकल ऑनलाइन पूजन/दर्शन शुरू तो हो ही चुका है तथा भविष्य में प्रचलित होकर सामान्य हो जाएगा। 

No comments:

Post a Comment