Wednesday, 20 May 2015

उसे भूल जा उसे भूल जा… (Heart touching ghazal)

उसे भूल जा उसे भूल जा… (Heart touching ghazal)


वो जो मिल गया उसे याद रख
जो नहीं मिला उसे भूल जा
वो तेरे नसीब की बारिशें
किसी और छत पे बरस गईं
दिल-ए-बेख़बर मेरी बात सुन
उसे भूल जा उसे भूल जा
मैं तो गुम था उसके ही ध्यान में
उसकी आस में, उसके गुमान में
हवा कह गई मेरे कान में
मेरे साथ आ उसे भूल जा
जो बिसात-ए-जां उलट गया
वो जो रास्ते से पलट गया
उसे रोकने से हुसूल क्या
उसे मत बुला उसे भूल जा

No comments:

Post a Comment